
Description
Read Full article.
अच्छा तुम से कुछ पूछना था
मैं अपनी कहानी सुनाऊं,
तो क्या तुम विश्वाश करोगे...
कहानी में गलत कहीं हो जाऊं तो
क्या तुम माफ करोगे...
मेरे चरित्र में लगे एक एक दाग को,
क्या तुम साफ करोगे...
तुम से कुछ पूछना था, मेरी आंखें नम
हो जाए तो क्या तुम भी अपनी पलके
भरोगे...
मेरे साथ हुए हर जुल्म का क्या तुम
इंसाफ करोगे...
तुमसे कुछ पूछना था, क्या तुम
विश्वास करोगे...।

Show your support

Write a comment ...